*खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न प्रतिष्ठानों का किया निरीक्षण
*किराना व्यवसायी द्वारा किया जा रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन*
*शहर में आज 500 से अधिक प्रतिष्ठानों और दुकानों का किया निरीक्षण*
भोपाल : 18 अप्रैल 2020
कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग ने रिटेल स्टोर /ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से भोपाल शहर में शहरवासियों को होम डिलीवरी की सुविधा लॉक डाउन के दौरान भी उपलब्ध करायी गयी है।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आम जनता को सहूलियत देने और इस संकट कालीन समय में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री डी.के. वर्मा और अपनी टीम द्वारा शहर के करीब 500 से अधिक विभिन्न प्रतिष्ठानों, किराना व्यवसाईयो और दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का आमजनों को पालन कराते हुए की जा रही दैनिक वस्तुओं के सामान विक्रय का निरीक्षण किया।
प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे हैं।
-0-