*मास्क, ग्लब्स और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वाले किराना व्यवसाईयों का लाइसेंस और अनुमति की जाएगी निरस्त
*कलेक्टर ने दिए खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देश*
भोपाल : 19 अप्रैल 2020
कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग ने रिटेल स्टोर, ऑनलाइन स्टोर, प्रतिष्ठानों और किराना व्यवसायियों के माध्यम से भोपाल शहर में शहरवासियों को होम डिलीवरी की सुविधा लॉक डाउन के दौरान भी उपलब्ध करायी गयी है। साथ ही उन्होंने सभी स्टोर संचालको, प्रतिष्ठानों और किराना व्यवसायियों को निर्देशित किया है कि वे अपने स्टाफ, डिलीवरी बॉय के लिए सुरक्षात्मक उपाय करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, ग्लब्स पहन सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ही दैनिक वस्तुओं का विक्रय किया जाये। साथ ही सभी डिलीवरी बॉय और स्टाफ के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग प्रतिदिन की जाए।
कलेक्टर श्री पिथोड़े ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निरीक्षण के दौरान इस प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित स्टोर, प्रतिष्ठानों और किराना व्यवसाईयों का लाइसेंस और अनुमति निरस्त कर संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आम जनता को सहूलियत देने और इस संकट कालीन समय में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का आमजनों को पालन कराते हुए की जा रही दैनिक वस्तुओं के सामान की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए कई एहतियातन कदम जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे हैं।
-0-